1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 09 Aug 2025 03:15:08 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार की देर रात्रि पटना के मौर्या होटल में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हुई एक घंटे की ज्यादा की मुलाकात हुई।
शनिवार को पटना के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रवण अग्रवाल ने कहा कि वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से राज्य में निर्वाचन आयोग के द्वारा कराये गए मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के उपरांत प्रकाशित प्रारूप में से बड़ी संख्या में दलितों, वंचितों और अत्यंत पिछड़े वर्ग के वोटरो के जो नाम काटे गए है और चुनाव आयोग के द्वारा भाजपा के इशारे पर जो बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट सत्यापन में धांधली और मनमानी की गई है इस गंभीर मुद्दे को लेकर राज्य भर में आम जनता के बीच मुहिम चलाने और चुनाव आयोग और भाजपा के बीच के सांठगांठ को उजागर करने पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसा हुआ है चुनाव आयोजित करने वाली संस्था चुनाव आयोग पर ही वोट चोरी करने के गंभीर आरोप लग रहे है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार की हार तय है, भाजपा और एनडीए गठबंधन को बिहार में पहले से ही हार का डर सता रहा है हार के डर से हताशा में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में वोट एवं चुनाव को चोरी कर सरकार बनाने के इरादे से एसआईआर के प्रक्रिया के सहारे चुनाव जीतना चाहती है।
श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे में बिहार में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को पूरी मजबूती से गोलबंद होकर वंचित और शोषित समाज के वोटों का अधिकार का जो हनन करने का कुत्सित प्रयास एवं साजिश चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है। इस साजिश के खिलाफ सामाजिक न्याय के सभी पार्टियों को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करना चाहिए। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने आगे कहा कि मुकेश सहनी जी से राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव भी मौजूद थे।