Bihar Politcis: सम्राट चौधरी ने शपथ के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा-‘मैं सिपाही की तरह काम करूंगा’

Bihar Politcis: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री के शपथ लेने के साथ ही एनडीए के 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Nov 2025 02:16:03 PM IST

Bihar Politcis

बिहार की राजनीतिक - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Politcis: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री के शपथ लेने के साथ ही एनडीए के 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इस नई कैबिनेट में बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।


सम्राट चौधरी ने कहा, “यह बिहार के लोगों की जीत है, बिहार की डेमोक्रेसी की जीत है। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता ने भरोसा जताया। यह जनादेश सबके सामूहिक परिश्रम का परिणाम है।”


उन्होंने आगे कहा कि बिहार के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान पूरी मजबूती के साथ एनडीए का संदेश घर-घर पहुंचाया और राज्य में "गुंडा राज" वापस नहीं आने दिया। उन्होंने विशेष रूप से बिहार की महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके एनडीए को निर्णायक बढ़त दिलाई।


सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा किया है। अपने राजनीतिक संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “मैं एक सिपाही हूं, और सिपाही की तरह ही काम करूंगा। मैंने पहले दिन ही कहा था कि हम पहले चरण में 100 सीटें जीतेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और सटीक रिपोर्ट के कारण हमने 102 सीटों के साथ लक्ष्य को पार किया।”


नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बनी हुई है। माना जा रहा है कि एनडीए सरकार अब बुनियादी विकास, कानून व्यवस्था, और रोजगार के क्षेत्रों में तेज गति से काम शुरू करेगी। सम्राट चौधरी के बयान से भी संकेत मिलता है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच अब बेहतर तालमेल के साथ आगे की रणनीति तय की जाएगी।