Bihar Politics: ‘मैं पागल आदमी हूं, साइनाइड खाकर पैदा हुआ हूं’, बैठक के दौरान डॉक्टरों को आईपी गुप्ता ने दिखाया विधायकी का रौब

सहरसा विधायक आई पी गुप्ता ने सदर अस्पताल में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस स्टाफ के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की शिकायत पर किसी को नहीं छोड़ा जाएगा और लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 15 Dec 2025 02:31:02 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष और सहरसा विधायक आई पी गुप्ता सदर अस्पताल में काफी सख्त नजर आए और स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी विधायकी का रौब दिखाया। उन्होंने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस ड्राइवरों और अन्य कर्मियों के साथ बैठक के दौरान कड़े निर्देश दिए। 


सदर अस्पताल में बैठक के दौरान विधायक आईपी गुप्ता ने स्वास्थ्यकर्मियों को हड़काते हुए कहा कि, “मैं पागल आदमी हूं, साइनाइड खाकर पैदा हुआ हूं। मरीज की शिकायत पर किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। दुनिया की कोई ताकत इस कार्रवाई से किसी को नहीं बचा सकती।”


आई पी गुप्ता ने मरीजों के रेफर करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मरीज गंभीर है और उसे आईजीएमएस रेफर किया जाता है, या रास्ते में किसी निजी नर्सिंग होम में ले जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसमें शामिल एंबुलेंस ड्राइवर और कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।


विधायक ने बैठक के दौरान यह भी जोर देकर कहा कि मरीजों की सुरक्षा और उचित इलाज सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों की सही देखभाल सुनिश्चित करना था।