ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में पति-पत्नी के झगड़े के बीच कूदे पड़ोसी ने उजाड़ा सुहाग, डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या गोपालगंज में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का गांजा, ट्रक से 235 किलो बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सुपौल में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 12 लोग नदी में डूबे, मौके पर मची अफरा-तफरी जहानाबाद में युवक की कुदाल से हत्या, परिजनों ने शव रखकर मुख्य सड़क को किया जाम Bihar News: बिहार में निगरानी के हत्थे चढ़ा राजस्व कर्मचारी का मुंशी, 19 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट Bihar Crime News: बिहार में SP और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आए चार साइबर अपराधी Bihar Crime News: बिहार में SP और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में आए चार साइबर अपराधी Bihar News: पटना में खुला ‘बिहार एम्पोरियम’, राज्य की कला और संस्कृति को मिलेगी वैश्विक पहचान Bihar News: पटना में खुला ‘बिहार एम्पोरियम’, राज्य की कला और संस्कृति को मिलेगी वैश्विक पहचान Bihar News: बिहार में महिला बटालियन में फूड पॉइजनिंग, 60 से अधिक जवान अस्पताल में भर्ती

Bihar Politics: लोकसभा में हार का बदला लेंगे आरके सिंह? JDU-BJP नेताओं पर भितरघात के आरोप; दे दी यह बड़ी चेतावनी

Bihar Politics: आरके सिंह ने लोकसभा चुनाव में हुई हार के लिए JDU-BJP के अंदरघाती नेताओं पर आरोप लगाए और चेतावनी दी कि अगर विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिला तो वे उनके खिलाफ प्रचार करेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 23 Sep 2025 06:16:02 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी हार के लिए जेडीयू और बीजेपी में मौजूद भितरघातियों को जिम्मेवार ठहराया है और चेतावनी दी है कि अगर विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिला तो वह उनके खिलाफ प्रचार करेंगे।


पूर्व आईएएस अधिकारी और मौजूदा सांसद आरके सिंह ने दावा किया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को उन नेताओं के नाम बता दिए हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भीतरघात किया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया तो वे पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खिलाफ प्रचार करेंगे।


आरके सिंह ने सीधे तौर पर भाजपा के राघवेंद्र सिंह और अमरेंद्र सिंह, तथा जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा और राधाचरण साह पर भीतरघात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये सभी नेता लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। भगवान सिंह कुशवाहा की पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए आरके सिंह ने बताया कि वे पहले सीपीआई-एमएल के IPF, फिर समता पार्टी, और उसके बाद राजद में रहे। 2014 में उन्होंने आरके सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। बाद में वे जेडीयू में लौटे और अब विधान पार्षद हैं। इसी तरह राधाचरण साह पहले राजद के विधान पार्षद थे, बाद में जेडीयू से एमएलसी बने। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है और 2023 में ईडी द्वारा गिरफ्तार भी किए गए थे।


आरके सिंह ने कहा कि षड्यंत्र हुआ, यह सच है। हमने भाजपा अध्यक्ष और जेडीयू नेता को नाम बता दिए हैं। यदि ऐसे लोगों को टिकट मिलेगा, तो मैं उनके खिलाफ प्रचार करूंगा। भगवान सिंह कुशवाहा का नाम चल रहा है, उसने कई हत्याएं की थीं, पहले हमारे खिलाफ आरजेडी से चुनाव लड़ा, अब जेडीयू में आकर एमएलसी बन गया। अब सुन रहे हैं कि उसे टिकट दिया जा रहा है। यही हाल राधाचरण साह का है। ड्रग माफिया के तौर पर कुख्यात, ईडी द्वारा पकड़े गए, उन्हें भी टिकट देने की बात चल रही है।


भाजपा नेताओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राघवेंद्र सिंह और अमरेंद्र सिंह ने भी भीतरघात किया। हमने जेपी नड्डा को बता दिया है कि अगर इन्हें टिकट दिया गया तो हम इनके खिलाफ प्रचार करेंगे। हम उम्मीद करते थे कि पार्टी जांच कराएगी और कार्रवाई करेगी। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर आरके सिंह ने साफ किया कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।