Bihar Politics: RJD सांसद सुरेंद्र यादव का गाली देते वीडियो वायरल, NDA ने बोला जोरदार हमला; JDU बोली- ठंड से दिमाग सिकुड़ गया है

Bihar Politics: जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव का गाली-गलौज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद जदयू और भाजपा ने राजद पर तीखा हमला बोला है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 12 Jan 2026 11:52:45 AM IST

Bihar Politics

आरजेडी सांसद का वीडियो वायरल - फ़ोटो Google

Bihar Politics: जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद को खुलेआम गालियां देते हुए सुना जा सकता है। हालांकि, फर्स्ट बिहार-झारखंड इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर सांसद न सिर्फ यादव जाति, बल्कि अन्य वर्गों के लोगों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार से जुड़े सवालों के दौरान का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद जहानाबाद में मौजूद थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनसे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सवाल पूछे। इसी दौरान सांसद का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा कि यहां से सिर्फ 15 हजार वोट मिले, हम क्या कर सकते हैं।


इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। यादव समाज से अपेक्षित समर्थन नहीं मिलने को लेकर भी सांसद नाराज दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू ने राजद पर तीखा हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि शायद ठंड के कारण दिमाग सिकुड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव जिस तथाकथित एमवाई समीकरण की बात करते थे, वह अब पूरी तरह बिखर चुका है। यह बेचैनी इस बात का संकेत है कि राजद का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है।


वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सांसद ने अपने शिष्टाचार का परिचय दिया है और यही राजद की असली पहचान है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता जिस समाज से वोट लेते हैं, उसी समाज को गाली देते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने राजद को समाजवादी के नाम पर परिवारवादी और बिहार में साजिशन फ्रॉड करने वाला दल करार देते हुए कहा कि अपराध और अपशब्द ही इनका असली श्रृंगार है।