1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 10 Oct 2025 03:35:10 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी के केंद्रीय संसदीय दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव के लिए सीटों और उम्मीदवारों का चयन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही करेंगे।
यह फैसला शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में आयोजित राजद की राज्य और केंद्रीय संसदीय दल की बैठकों में लिया गया। बैठक का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर किया गया था।
बैठक के पहले चरण में राज्य संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव ने भाग लिया। इसके बाद केंद्रीय संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें लालू यादव भी मौजूद रहे। राज्य संसदीय दल ने लालू यादव को सीट और उम्मीदवार तय करने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया।
इस प्रस्ताव को बाद में केंद्रीय संसदीय दल ने भी मंजूरी दे दी। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है। संसदीय दल के सभी सदस्यों ने इस लक्ष्य को लेकर संकल्प भी पारित किया।