ब्रेकिंग न्यूज़

झूठी कॉल कर पुलिस को घुमाया, नशेड़ी युवक के खिलाफ केस दर्ज Bihar crime news: प्रेमी के लिए पति की बलि! बांका में दिल दहलाने वाला हत्याकांड...मास्टरमाइंड निकली पत्नी Bihar crime News: शिवहर में पिता की हत्या का खुलासा...पुश्तैनी संपत्ति को लेकर बेटे ने रची साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या! BHOJPUR: बड़हरा में सेना और पुलिस की तैयारी करने वाले युवाओं की मदद के लिए सामने आए अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए जंपिंग गद्दा सौंपा Bihar Crime News: ससुराल आए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, साली के चक्कर में हत्या की आशंका Bihar crime news: बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी मुंगेर का पुअर हाउस बना मौत का घर, किसी भी वक्त ढह सकता है जर्जर भवन Bihar News: सांप ने काटा, फिर भी मौत को चकमा देकर बाइक से खुद अस्पताल पहुंचा युवक ...जानिए कैसे बचाई जान! Life Style: 'P' अक्षर से रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम, तो देखें लिस्ट छातापुर में रसोइया की झुलसने से मौत, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने मदद के बढ़ाए हाथ

कैसे बेटे हैं चिराग कि मां का न इलाज कराया और ना ही दिल्ली-पटना का बंगला दिखाया: पासवान फैमिली में विवाद के बीच पशुपति पारस का बड़ा बयान

बिहार की राजनीति के पासवान परिवार में घमासान तेज होता जा रहा है. शनिवार को चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोला था. आज पास ने चिराग पासवान पर गंभीर सवाल उठाते हुए पूछा कि उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी का इलाज क्यों नहीं कराया और

Bihar Politics

06-Apr-2025 09:09 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: बिहार के सियासी पासवान फैमली में छिड़ा घमासान लगातार गहरा रहा है. करीब एक सप्ताह पहले स्व. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी के आरोपों से छिड़ा घमासान हर रोज तेज होता जा रहा है. शनिवार को चिराग पासवान ने अपने पैतृक शहरबन्नी जाकर अपनी बड़ी मां से मुलाकात की थी. चिराग ने उसके बाद अपने चाचा पशुपति पारस पर हमला बोला था. आज पशुपति पारस ने तीखे सवाल पूछे हैं. 


मां का इलाज क्यों नहीं कराया

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज अररिया से मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान के आरोपों का जवाब दिया. पारस ने कहा कि चिराग पासवान ओछी राजनीति कर रहे हैं. वे शहरबन्नी गांव जाकर फोटो शूट करा रहे थे. राजकुमारी देवी से मिलने का दिखावा कर रहे थे.


पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया को चिराग पासवान से पूछना चाहिए कि वे जब बड़ी मां राजकुमारी देवी से भेंट करने आए तो उनको इलाज के लिए क्यों नहीं पटना या दिल्ली ले गए. क्या चिराग पासवान अपनी मां का सही से इलाज नहीं करा सकते. क्या चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां को कभी पटना या दिल्ली की कोठी को एक बार भी दिखाया है. 


इलेक्शन आते ही चिराग को पिता याद आते हैं

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि इलेक्शन नजदीक आते ही चिराग पासवान को अपने स्वर्गीय पिता और बड़ी मां की याद आती है. बाकी समय वे जो करते हैं वह जगजाहिर है. मीडिया के सवालों के जवाब में पशुपति पारस ने कहा कि वे तीन भाई थे. शहरबन्नी में उनकी पैतृक संपत्ति है, जिसमें तीनों भाई का अधिकार है.


पारस ने कहा कि जब हमारे पिता की मृत्यु हो गयी तो उसके बाद मैंने 6 कमरों वाले पैतृक घर का पुनर्निमाण कराया. इस घर में दो-दो कमरा तीनों भाई के हिस्से में है. चिराग अगर चाहते हैं तो मैं बंटवारे के लिए तैयार हूं. मैंने अब तक शहरबन्नी की सारी जमीन अपनी बड़ी भाभी के लिए छोड़ रखी थी. लेकिन चिराग से पूछा जाना चाहिये कि उन्होंने अपनी बड़ी मां के लिए क्या किया. चिराग ने अपने पिता के सपनों पर पानी फेर दिया है. 


चिराग ने बोला था हमला

बता दें कि एक सप्ताह से पासवान परिवार में घमासान छिड़ा है. इस बीच शनिवार को चिराग पासवान अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे थे. उन्होंने स्व. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से मुलाकात की थी. उसके बाद अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर हमला बोला था. 


चिराग ने कहा था कि मेरी बड़ी मां का दुख, मेरा दुख है. मैं हर परिस्थिति में अपनी बड़ी मां के साथ खड़ा रहूंगा.  उन्होंाने कहा कि पशुपति कुमार पारस घर के बड़े हैं. उन्हेने ही समय-समय पर फैसले लिए. मुझे परिवार से निकालने का फैसला उनका था, मेरी ही पार्टी से मुझे बाहर निकालने का फैसला उनका था, मेरे पिता जी के बनाए पार्टी का नामोनिशान मिटा देने का फैसला उनका था. परिवार में यदि बंटवारा वो चाहते हैं तो यह फैसला भी उनका ही होगा. यदि वो इस फैसले की राह पर चल चुके हैं तो जानकारी दे सकते हैं जो वो चाहेंगे वैसा ही होगा.