मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 20 Jul 2025 11:42:24 AM IST
- फ़ोटो file
DELHI: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर एनडीए व महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने INDIA गठबंधन के भीतर हलचल मचा दी है।
राहुल गांधी ने केरल के कोट्टायम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं RSS और CPI(M) दोनों से विचारधारा को लेकर समान रूप से लड़ता हूं। मेरी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इन दोनों में लोगों के प्रति संवेदना नहीं है। राजनीति में होना मतलब लोगों को महसूस करना, उन्हें सुनना और छूना भी जरूरी है।
उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या INDIA गठबंधन में मतभेद बढ़ रहे हैं। शनिवार को हुई गठबंधन की वर्चुअल बैठक में यह मुद्दा वामपंथी नेताओं द्वारा जोरदार ढंग से उठाया गया। सीपीआई नेता डी. राजा ने बिना नाम लिए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कैडरों में भ्रम पैदा करती हैं और गठबंधन की एकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
एक अन्य वामपंथी नेता ने याद दिलाया कि INDIA गठबंधन का मुख्य नारा "देश बचाओ, बीजेपी हटाओ" है, न कि आपसी मतभेदों को बढ़ावा देना। इस पूरे विवाद पर सीपीआई(एम) महासचिव एम.ए. बेबी ने एक तीखा वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा CPI(M) और RSS की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे यह जाहिर होता है कि उन्हें केरल और भारत की राजनीतिक हकीकत की सही समझ नहीं है।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस सरकार वामदलों के समर्थन से ही बनी थी, और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार CPI(M) के समर्थन के बिना नहीं बन सकती थी। एम.ए. बेबी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जिस सीट से लड़े, वहां उन्हें बीजेपी या RSS से नहीं, बल्कि CPI उम्मीदवार से मुकाबला करना पड़ा था। एम.ए. बेबी ने कहा कि हम कांग्रेस की नीतियों की आलोचना स्वतंत्र रूप से करते हैं, लेकिन कभी उसकी तुलना बीजेपी या RSS से नहीं करते।
बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड से CPI उम्मीदवार एनी राजा को हराया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह सीट छोड़ दी और अब रायबरेली से सांसद हैं। वायनाड सीट से बाद में प्रियंका गांधी उपचुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि कांग्रेस और CPI(M) राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन केरल में ये दोनों दल प्रतिद्वंद्वी मोर्चों का नेतृत्व करते हैं। इसी बीच बिहार की बात करें तो, 2020 के विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के हिस्से के रूप में वामपंथी दल भी शामिल थे।