1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 09 Jul 2025 01:15:04 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बुधवार को महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान पटना में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। विधानसभा के सामने प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट रवाना हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से राहुल गांधी को गोपाल खेमका के घर जाने की अनुमति नहीं दी। प्रशासन की सलाह पर बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी यही सुझाव दिया, जिसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट के लिए निकल गए। प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ और अब वही साज़िश बिहार में रची जा रही है। गरीबों के वोट छीनकर चुनाव जीतने की कोशिश हो रही है। जहां वोट बढ़े, वहां बीजेपी जीती। महाराष्ट्र में सभी नए वोट बीजेपी को मिले। गरीबों का वोट काटकर उन्हें सत्ता दिलाई गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के प्रतिनिधियों की मुलाक़ात के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी बीजेपी और आरएसएस जैसी भाषा बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि वे किसी पार्टी के नहीं, बल्कि भारत के संविधान के प्रतिनिधि हैं। आप जो भी करिए, कानून से बच नहीं सकते।
इस बीच, जानकारी सामने आई है कि चुनाव आयोग द्वारा बुलाए जाने के बावजूद इंडिया गठबंधन का कोई भी प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय नहीं पहुंचा। बुधवार को यह उम्मीद जताई जा रही थी कि महागठबंधन के नेता एक ज्ञापन सौंपेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।