ब्रेकिंग न्यूज़

JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

कहीं के नहीं रहे विधायक प्रह्लाद यादव: पिछले साल RJD से पाला बदल कर NDA का साथ दिया था, जेडीयू ने कहा- किसी सूरत में टिकट नहीं देंगे

जिंदगी भर लालू यादव के साथ राजनीति कर पिछले साल अचानक से पाला बदल कर नीतीश कुमार के साथ जाने वाले आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादवकी राजनीति खत्म होती दिख रही है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने साफ कर दिया है कि लखीसराय के "आतंक" को टिकट नहीं मिलेगा.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 16 Jul 2025 06:10:33 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो reporter

PATNA: 2024 की शुरूआत में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी से पाला बदल कर बीजेपी का दामन फिर से थाम लिया था को विधानसभा में बड़ा दिलचस्प ड्रामा हुआ था. नीतीश कुमार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था लेकिन सदन में कुछ औऱ खेला हो गया. शक्ति परीक्षण से पहले विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष की बेंच पर बैठ गये थे.


12 फरवरी 2024 को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान जिन विधायकों ने पाला बदला था, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम प्रहलाद .यादव का था. लंबे अर्से से लालू यादव औऱ आरजेडी से जुड़े प्रहलाद यादव के पाला बदलने की कल्पना किसी ने नहीं की थी. लेकिन वे विपक्षी पार्टियों के बेंच से उठकर सत्ता पक्ष के साथ बैठ गये थे. लेकिन प्रहलाद यादव ने शायद अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल कर दी. अब वे न घर के रहे और ना ही घाट के. 


जेडीयू ने कहा टिकट नदीं देंगे

प्रहलाद यादव लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा क्षेत्र से विधायक है. आज जेडीयू ने खुला ऐलान कर दिया कि वह किसी सूरत में सूर्यगढा से प्रहलाद यादव को टिकट नहीं देगी औऱ इस सीट पर अपने सामाजिक समीकरणों के हिसाब से उम्मीदवार खड़ा करेगी. जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मीडिया के सामने इसका औपचारिक ऐलान कर दिया.


ललन सिंह का खुला ऐलान

ललन सिंह ने आज लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूर्यगढ़ा जेडीयू की सीट है. जेडीयू अपने हिसाब से उम्मीदवार तय करेगा. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू अपने सामाजिक समीकरण को देखते हुए फैसला लेता है औऱ पार्टी सही समय पर अपना फैसला लेगी.


लखीसराय के आतंक को टिकट नहीं देंगें

पत्रकारों ने जब ललन सिंह से प्रहलाद यादव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा-एक बात तो तय है कि लखीसराय के आंतक को जेडीयू किसी हालत में टिकट नहीं देगा. ललन सिंह ने पत्रकारों को कहा कि हमको नहीं मालूम है कौन आरजेडी का विधायक टिकट का दावेदार है. हमने एक बार कह दिया कि ये जेडीयू की सीट है और जेडीयू अपना उम्मीदवार तय करेगी. इसके साथ ही ये भी तय है कि जो लखीसराय का आतंक है, वो आतंक हमारा उम्मीदवार नहीं होगा.


बुरी तरह फंसे प्रहलाद यादव

ललन सिंह फिलहाल जेडीयू के सबसे ताकतवर नेता माने जाते हैं. ये सर्वविदित है कि जेडीयू में कोई उनकी बात को काटने वाला नहीं है. दूसरी ओर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी निकटता जगजाहिर है. जाहिर है जब ललन सिंह ये कह रहे हैं कि प्रहलाद यादव को टिकट नहीं देंगे तो प्रहलाद यादव के लिए एनडीए के रास्ते बंद हो गये हैं. दूसरी ओर आरजेडी में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है.


प्रहलाद यादव ने अपनी राजनीति की शुरूआत ही लालू यादव के साथ की थी. लालू यादव के दम पर ही वे खुद कई दफे विधायक बने. इसके साथ ही उनकी पत्नी भी जिला परिषद की अध्यक्ष बनीं. उनके पाला बदलने से पूरा लालू परिवार सकते में था. तेजस्वी यादव ने भी विधानसभा में दिये गये अपने भाषण में प्रहलाद यादव के पाला बदलने पर आश्चर्य जताया था. ऐसे में प्रहलाद यादव की आरजेडी में वापसी भी संभव नहीं है. जाहिर है कि कभी लखीसराय के किंग कहे जाने वाले प्रहलाद यादव की राजनीति खत्म होती दिख रही है.