1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 01 Oct 2025 04:18:34 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की बीजेपी में फिर से वापसी हो चुकी है। पवन सिंह की बीजेपी में री-एंट्री में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो तथा राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई है। लोकसभा चुनाव में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकी थी। पवन सिंह की घर वापसी पर उपेंद्र कुशवाहा का रिएक्शन आया है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो तथा राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अभिनेता पवन सिंह के एनडीए में शामिल होने से NDA को निश्चित रूप से बहुत लाभ होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहां की पिछले लोकसभा चुनाव में वोटो का बंटवारा हो गया था और वोट विभाजन के कारण विपरीत परिणाम सामने आए थे। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में हम लोग वोट का विभाजन रोक देंगे और सभी जगह एनडीए की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए मजबूत रणनीति बना रही है और इस रणनीति के तहत यह तमाम वर्तमान गतिविधियां सामने आ रही है। उन्होंने व्यक्तिगत टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि पवन सिंह के एनडीए में पुनः वापसी पर निश्चित रूप से एनडीए मजबूत होगा और वह हमेशा एनडीए की हक की बात करते है। वे एनडीए को मजबूत करने के पक्ष में काम करते हैं। ऐसे में शाहाबाद तथा मगध के क्षेत्र में एनडीए एक बार फिर से अपनी पकड़ को मजबूत करने जा रही है।
बता दें कि सासाराम के वेदा में एक वर्कशॉप का उद्घाटन करने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कही। उपेंद्र कुशवाहा से कल भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने मुलाकात किया। उसके बाद खासकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। ऐसे में चर्चा है कि कुशवाहा तथा राजपूत वोटर की गोलबंदी इस चुनाव में देखने को मिल सकती है।