1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 05 Nov 2025 02:33:21 PM IST
- फ़ोटो social media
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में जारी सियासी गहमागहमी के बीच पटना एयरपोर्ट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया है। पार्टी और परिवार से बेदखल हुए तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव का आमना-सामना पटना एयरपोर्ट पर हो गया। तेजस्वी ने कुछ इशारे किए लेकिन तेज प्रताप की चुप्पी ने उनके अंदर के तूफान को बता दिया।
दरअसल, कुछ समय पहले अपने 12 साल पुराने प्रेम प्रसंग का खुलासा करने के बाद तेज प्रताप यादव को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। आरजेडी चीफ और तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद ने उन्हें न सिर्फ 6 सालों के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया था बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया था। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग राह चुन ली।
तेज प्रताप यादव लगातार इस बात को कहते रहे कि इस सबके पीछे आरजेडी में शामिल जयचंदों का हाथ है। तेज प्रताप का इशारा किसकी तरफ है यह कमोवेश हर कोई जान रहा है। लालू प्रसाद के इस एक्शन के बाद तेजस्वी यादव ने अपने भाई के खिलाफ खुलकर बयान दिए और बता दिया कि उनके लिए पार्टी से बड़ी कोई चीज नहीं है। वहीं तेज प्रताप यादव भी पूरी मजबूती के साथ अपने रास्ते आगे बढ़ रहे हैं और बिना परिवार के सहयोग के कुछ कर दिखाने की चाह रखते हैं।
दोनों भाइयों के बीच अदावत की खबरें सामने आ रही थीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पटना एयरपोर्ट का है, जहां अपने लिए बंडी खरीदने पहुंचे तेज प्रताप यादव का सामना तेजस्वी यादव से हो जाता है। तेजस्वी यादव वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ चुनाव के लिए कहीं रवाना हो रहे थे। इसी दौरान दोनों भाइयों का सामना हो गया। दोनों में कोई बात नहीं हुई।
तेजस्वी ने हाथ हिलाकर तेज प्रताप के साथ मौजूद एक यूट्यूबर से बात की और पूछा कि यहां क्या कर रहे हैं तो उस यूट्यूबर ने कहा कि तेजु भैया से बंडी खरीदवा रहे हैं, जिसपर तेजस्वी ने कहा कि आप लकी हैं। ये सारी बातें तेज प्रताप यादव के सामने हुईं लेकिन तेज प्रताप यादव ने एक शब्द भी नहीं बोला और ना ही तेजस्वी ने ही अपने बड़े भाई से कुछ पूछा या कहा। इस दौरान तेज प्रताप चुप रहे और उनकी चुप्पी ने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया।
पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए तेजस्वी और तेज प्रताप, लेकिन दोनों भाइयों के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई। तेजस्वी यादव ने हाथ उठाकर अभिवादन किया, जबकि तेज प्रताप यादव खामोश रहे।#तेजस्वीयादव #तेजप्रतापयादव #पटना_एयरपोर्ट #राजद #लालूपरिवार #बिहारराजनीति #BiharPolitics #RJD… pic.twitter.com/PHLt3h6m2K
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 5, 2025