1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 17 Jul 2025 11:54:14 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी शासन चला रही है। राज्य का पूरा सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है। अब सिर्फ राष्ट्रपति शासन ही विकल्प है।
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड और बालू व्यवसायी रमाकांत यादव हत्याकांड की CBI जांच की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस जाति देखकर कार्रवाई करती है और हर बड़े मामले को दबाने में लगी रहती है। उन्होंने कहा हर जगह अपराधी बेखौफ हैं, पुलिस सिर्फ दिखावा कर रही है। इसलिए हम राज्यपाल से मिले हैं और स्पष्ट मांग की है कि बिहार में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
वहीं ललन सिंह के मटन पार्टी आयोजन को लेकर पप्पू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राज्य में लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो कौन क्या पार्टी करेगा? मटन पार्टी करें या कुछ और, क्या फर्क पड़ता है? जब आदमी ही नहीं बचेगा, तो पार्टी कौन खाएगा? वहीं प्रशांत किशोर और ललन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी अपनी राजनीति है और हमारी राजनीति बिहार की 14 करोड़ जनता की सुरक्षा को लेकर है।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना