1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 03 Aug 2025 12:13:13 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को राजकीय पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। राज्य में लगातार हो रही बारिश और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से राज्यभर के हालात की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जाना कि किस जिले में कितनी बारिश हुई है, किन क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है, कौन-कौन सी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ का खतरा किन जिलों में मंडरा रहा है। सीएम ने तमाम अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह सचेत रहें। किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए समुचित तैयारी रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना




