1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 01 Oct 2025 12:38:00 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। महानवमी को पूर्व मंत्री पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचे और मां दुर्गा की आराधना की तथा बिहार के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
महानवमी में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डाक बंगला, लोदीपुर, मलाही पकरी, मछुआ टोली पूजा पंडालों में पहुंचे और मां दुर्गा की आराधना की। इस दौरान उन्होंने माता की आरती भी उतारी। सहनी महाष्टमी की शाम भी विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर माता की आराधना की थी।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार के लोगों को दुर्गा पूजा और दशहरा की शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने मां दुर्गा से बिहार के लिए सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की है। लोगों से उन्होंने मिलजुलकर पर्व त्योहार मनाने की अपील की है।
इस दौरान वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, वीआईपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित आयोजकगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।



