Bihar Crime News: डबल मर्डर से दहला मधेपुरा, पति-पत्नी की निर्मम हत्या; SH-91 जाम Bihar News: गाँव में खुलेआम घूम रहा तेंदुआ, लोग डर के साए में जीने को मजबूर; वन विभाग ने शुरू की ट्रैकिंग Bihar Flood: बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार का मजबूत प्लान, 'तटबंध एम्बुलेंस' बनेगा बांध के लिए वरदान Bihar Crime News: देवरिया से बरामद हुआ बिहार की छात्रा का शव, स्कूल बैग छोड़कर हुई थी लापता Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण Shubman Gill: सचिन से लेकर विराट तक.. टूटा सबका कीर्तिमान, 269 रनों की पारी खेल गिल ने बनाए 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 06:03:48 PM IST
जन सुराज का दामन थामेंगे मनीष - फ़ोटो GOOGLE
PATNA:जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मनीष कश्यप की मुलाकात हो गई है। बिहार के चर्चित और विवादित यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो 7 जुलाई को जन सुराज का दामन थामेंगे। 7 जुलाई से वो जनसुराजी हो जाएंगे। पीके खुद उन्हें जनसुराज पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के अलावे पीके की जन सुराज तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है। भाजपा छोड़ने के बाद से मनीष कश्यप अब जन सुराज पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। बुधवार को पटना में प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप को जन सुराज में शामिल होने के लिए हरी झंडी पीके की तरफ से मिल गई है। 7 जुलाई दिन सोमवार को जन सुराज का बस्ता उठाएंगे।
प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है,जब बिहारी न केवल बिहार में,बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे। और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है। अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं। इस ऐतिहासिक दिन पर सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं। आइए,जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं।
बता दें कि 2000 में बिहार विधानसभा चुनाव मनीष कश्यप ने पश्चिम चंपारण जिले की चनपटिया सीट से निर्दलीय लड़ा था। लेकिन सफलता नहीं मिली। वो तीसरे नंबर पर रहे थे। जिसके 4 साल बाद मनीष कश्यप ने 2024 में लोकसभा चुनाव पश्चिम चंपारण से लड़ने का मन बनाया लेकिन इस सीट से बीजेपी नेता संजय जायसवाल 4 बार जीत हासिल कर चुके थे। इस सीट से मनीष कश्यप लड़ना चाहते थे। तब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को मनाया और बीजेपी में शामिल कराया। मनोज तिवारी के कहने पर मनीष कश्यप चुनाव लड़ने से पीछे हटे थे। फिर कुछ दिन बाद मनीष कश्यप ने बीजेपी को ही छोड़ दिया और अब बिहार विधानसभा का चुनाव फिर से चनपटिया से लड़ने के लिए जनसुराज का दामन थामने जा रहे हैं। 7 जुलाई को पटना के बापू सभागार में मनीष कश्यप जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करेंगे.