BHAGALPUR: नाथनगर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण जब्त, 4 गिरफ्तार Bihar News: पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी, बिहार की 110 किलोमीटर सड़कों का होगा विकास Bihar News: पथ निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी, बिहार की 110 किलोमीटर सड़कों का होगा विकास गोपाल खेमका की हत्या क्यों की गई ? DGP विनय कुमार ने बताई सारी बात... Bihar Politics: ‘हम आगे और हमारे पीछे 20 सालों की खटारा सरकार’ बड़ा चुनावी मुद्दा हाथ से निकलता देख भड़के तेजस्वी यादव Bihar Politics: ‘हम आगे और हमारे पीछे 20 सालों की खटारा सरकार’ बड़ा चुनावी मुद्दा हाथ से निकलता देख भड़के तेजस्वी यादव Bihar News: प्यार के लिए रूस से बिहार पहुंची रशियन युवती, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी; विदेशी बहू ने जीता सबका दिल Bihar Weather: 9 और 10 जुलाई को इन 11 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 08 Jul 2025 11:39:51 AM IST
- फ़ोटो google
Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में अब सियासी मोड़ आ गया है. सत्ताधारी जेडीयू ने इस घटना में विपक्षी महागठबंधन का हाथ होने की आशंका जताई है. जेडीयू ने कहा है कि सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
जेडीयू प्रवक्ता का महागठबंधन पर निशाना
बिहार के बड़े व्यापारी गोपाम खेमका के मर्डर केस में JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन राजनीतिक साजिश रच रहा है. उनकी साजिश का जल्द खुलासा होगा.
पुलिस महागठबंधन की भूमिका की जांच करेगी
गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस ने शूटर उमेश यादव और साजिशकर्ता अशोक शाह को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास को एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस कार्रवाई के बाद JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि पुलिस इस दिशा में भी तफ्तीश करेगी कि गिरफ्तार शूटर उमेश यादव का महागठबंधन के लोगों से संबंध तो नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए अभिषेक झा ने कहा- गोपाल खेमका मर्डर केस में। पुलिस ने बहुत तेज गति से कार्रवाई की है. सरकार और पुलिस ने पहले ही कह दिया था कि ऐसी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस कठोरतम कार्रवाई करने में। लगी है और मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अभिषेक झा ने कहा कि गोपाल खेमका हत्याकांड की आगे भी बहुत गहन तफ्तीश होगी. पुलिस इस बात की जांच करेगी कि उमेश यादव नाम का जो शूटर गिरफ्तार हुआ, उसका ताल्लुक महागठबंधन के लोगों से तो नहीं है. सरकार को बदनाम करने के लिए रणनीतिक और राजनीतिक साजिश तो नहीं हो रही है. पुलिस इन सारे पहलुओं पर निश्चित रूप से गहन जांच पड़ताल करेगी.
जेडीयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों के तार जुड़ रहे हैं. लिंक सामने आ रहे हैं. इससे ही ये शंका और गहरा रही है कि सरकार की छवि धूमिल करने के लिए और लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ये घटना राजनीतिक साजिश भी हो सकती है. इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस दिशा में जांच होगी. विपक्ष की पार्टियों के असली चेहरे को उजागर करना जरूरी है.
उधर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश सरकार कानून के जरिए अपराध करने वालों के साथ साथ साजिश रचने वालों का कलेजा तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि पटना पुलिस की जांच के बाद जिनके भी नाम आएंगे और उनके संबंध किस-किस से है, इन तमाम बातों की पड़ताल की जाएगी. हम रिसर्च करके उन ताकतों को भी बेनकाब करेंगे जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देते हैं.
बता दें पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस के उद्भेदन का दावा किया है. बिहार के डीजीपी शाम 5 बजे मीडिया के सामने इस बहुचर्चित मर्डर केस की जांच में सामने आई कहानी को बताएंगे.