Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली एम्स में भर्ती, एक हफ्ते में दो बार हुए बेहोश

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एक सप्ताह में दो बार बेहोश होने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी एमआरआई सहित अन्य चिकित्सीय जांच की जा रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 12 Jan 2026 06:26:54 PM IST

Jagdeep Dhankhar

- फ़ोटो Google

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को उन्हें वॉशरूम में जाते समय दो बार बेहोशी के दौरे पड़े थे। इसके बाद डॉक्टरों ने विस्तृत जांच और एमआरआई कराने की सलाह दी, जिसके तहत उन्हें सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया।


बताया कि 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ 12 जनवरी को जांच के लिए एम्स पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया। उनकी एमआरआई सहित अन्य जरूरी मेडिकल जांच की जा रही है।


बता दें कि जगदीप धनखड़ इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश हो चुके हैं। उपराष्ट्रपति रहते हुए वे कच्छ के रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थ होकर गिर पड़े थे।


स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने पिछले वर्ष 21 जुलाई को संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और संसद सदस्यों से मिले सहयोग और स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का सौभाग्य बताया था।