Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, अध्यक्ष समेत तीन पदों पर कब्जा

Delhi University elections: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में ABVP ने तीन प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की, जबकि NSUI को सिर्फ उपाध्यक्ष पद मिला। अध्यक्ष पद ABVP के आर्यन मान ने जीता।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Sep 2025 04:05:52 PM IST

Delhi University elections

- फ़ोटो Google

Delhi University elections: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शानदार जीत दर्ज की है। ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव तीन प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस समर्थित NSUI को केवल उपाध्यक्ष पद से संतोष करना पड़ा।


शुक्रवार, 19 सितंबर को घोषित नतीजों में, ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान को 28,841 वोट मिले, जबकि सचिव पद पर कुणाल चौधरी को 23,779 और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा को 21,825 वोट मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ABVP के गोविंद तंवर को 20,547 वोट मिले, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


NSUI की तरफ से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसल ने जीत दर्ज की, जिन्हें 29,339 वोट प्राप्त हुए, जो कि इस बार के चुनाव में सभी उम्मीदवारों में सबसे अधिक वोट हैं। हालांकि, NSUI को पिछले चुनाव के मुकाबले एक पद का नुकसान हुआ है, क्योंकि अध्यक्ष पद इस बार उसके हाथ से निकल गया।


अन्य संगठनों की बात करें तो, SFI-IISA गठबंधन के उम्मीदवारों को अध्यक्ष पद पर 5,385, उपाध्यक्ष पर 4,163, सचिव पर 9,535 और संयुक्त सचिव पर 8,425 वोट मिले। वहीं, NSUI के बागी निर्दलीय उम्मीदवार को अध्यक्ष पद के लिए 5,522 वोट हासिल हुए। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान गुरुवार, 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें कुल 39.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सभी सीटों पर ABVP के उम्मीदवार पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे।