BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 05:30:32 PM IST
नीतीश सरकार पर हमला - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
DELHI: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साध दिया. इससे एनडीए में फिर से घमासान तेज होता दिख रहा है.
नड्डा से क्यों मिले चिराग?
गुरूवार की दोपहर चिराग पासवान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे. चर्चा है कि दोनों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. चिराग पासवान दोपहर में भाजपा अध्यक्ष के आवास पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई। इस दौरान चिराग ने बिहार NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द निर्णय की मांग की.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर नीतीश सरकार और पुलिस पर सीधा निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब वे सीधे पुलिस और कानून को चुनौती दे रहे हैं।
बिहार में कानून नाम की चीज नहीं बची
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिये नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा: “बिहार में कानून व्यवस्था एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। हर दिन हत्याएं हो रही हैं। अपराधियों का मनोबल चरम पर है। पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली आम जनता की समझ से परे हो गई है। पारस अस्पताल जैसे रिहायशी क्षेत्र में अपराधियों द्वारा खुलेआम गोलीबारी इस बात का प्रमाण है कि अपराधी बेखौफ हैं और सरकार पूरी तरह विफल।” उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाएगी.
जेपी नड्डा से भी की शिकायत
लोजपा(रामविलास) के एक नेता ने बताया कि चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के सामने भी बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी और कहा कि इसका असर आने वाले चुनाव पर पड़ सकता है. लिहाजा बीजेपी को भी अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाना पड़ेगा.
बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में चिराग
चिराग पासवान ने संकेत दिए हैं कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे. पिछले कुछ हफ्तों से वे लगातार राज्य में राजनीतिक सक्रियता बढ़ा रहे हैं. अब तक वे आरा, राजगीर और छपरा में जनसभाएं कर चुके हैं. वहीं, 19 जुलाई को मुंगेर में उनकी रैली होने जा रही है. बीते कुछ दिनों में उन्होंने गोपल खेमका हत्याकांड और मुजफ्फरपुर की बलात्कार पीड़िता की मौत जैसे मामलों को लेकर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है. इससे जेडीयू में बेचैनी देखी जा रही है.