1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 12 Jan 2026 04:31:02 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में सुरेंद्र यादव एक जाति विशेष के लोगों को गाली देते दिख रहे हैं, हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद इसपर सियासत शुरू हो गई है।
बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजद की सोच यह बन चुकी है कि MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण उनका स्थायी वोट बैंक है, इसलिए चाहे गाली दें या कुछ भी करें, वोट तो मिलना ही है।
उन्होंने कहा कि यही मानसिकता उस समाज के प्रति अपमानजनक है, जिसे वे अपना समर्थक बताते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद नेताओं को लगता है कि गाली दे या मारे, यही सब जायज है लेकिन जनता अब सब समझ रही है और ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगी।
वहीं 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले बजट 31 मार्च को आता था, जिससे कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतें होती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छी परंपरा की शुरुआत की है कि बजट 1 फरवरी को पेश हो, ताकि पूरे वित्तीय वर्ष की योजनाएं समय पर लागू हो सकें। उन्होंने कहा कि रविवार होने के कारण लोग चर्चा कर रहे हैं, लेकिन यह अच्छा है क्योंकि पूरा देश टीवी पर बजट को ध्यान से देखेगा।