ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar Politics: चिराग पासवान के बयान से NDA में घमासान तेज, मांझी ने बताया नासमझ तो JDU बोली- जहां सुख मिलता हो चले जाएं

Bihar Politics: चिराग पासवान के बयान से बिहार एनडीए में सियासी घमासान मच गया है। मांझी ने उन्हें नासमझ बताया तो जेडीयू ने नाराजगी जताई और कहा कि चिराग पासवान अपनी सीमा में रहें।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 26 Jul 2025 03:56:55 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो google

Bihar Politics: लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान के बयान से विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में घमासान बढ़ता दिख रहा है। चिराग पासवान ने पटना में कहा कि बिहार सरकार को समर्थन कर दुख होता है। चिराग के इस बयान पर जीतन राम मांझी ने पलटवार किया और उन्हें राजनीतिक रूप से नासमझ बता दिया वहीं जेडीयू ने कहा कि चिराग पासवान का अगर मन विचलित हो रहा है तो उसका उपाए हमारे पास नहीं है। उधर, बीजेपी ने इस घमासान पर चुप्पी साध रखी है।


दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर से चिराग पासवान ने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार तो चिराग पासवान ने ऐसी बात कह दी है, जो सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला माना जा रहा है। चिराग ने पटना में कहा कि उन्हें दुख है कि बिहार में उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।


बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने चिराग पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग की राजनीति अभी बहुत छोटी है, उनके पिता रामविलास पासवान की राजनीति बड़ी थी। मांझी ने कहा कि चिराग पासवान को अभी राजनीति का अनुभव नहीं है। वे बहुत कम समय से राजनीति में हैं और बिना पूरी जानकारी के बयानबाज़ी कर रहे हैं।


उन्होंने बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर चिराग की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि आज की स्थिति 2005 से पहले जैसी नहीं है। तब अपराधी अपराध करने के बाद मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच जाते थे। आज हालात काफी बेहतर हैं। मांझी ने यह भी जोड़ा कि पहले अपराधियों से समझौता होता था और उन्हें छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब वैसी स्थिति नहीं रही।


उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए कहा कि तब भी चिराग पासवान ने एनडीए को नुकसान पहुंचाने की कवायद की थी। मांझी ने चिराग को सलाह देते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ कहना है, तो एनडीए की बैठक में कहें, मीडिया में बयानबाज़ी कर गठबंधन को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है।


उधर, चिराग पासवान के बयान पर जेडीयू गरम हो गई है। जेडीयू ने स्पष्ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों ही इशारों में चिराग के बयान को लेकर आपत्ति जताई है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि पीड़ित आत्मा को कोई मदद नहीं कर सकता है और बेचैन आत्मा को आजतक कोई मदद किया है क्या? आत्मा पीड़ित है और दुख हो रहा है तो जहां सुख मिलता हो चले जाएं, किसी को कोई रोक नहीं रहा है। चिराग पासवान अपनी सीमा में रहें सीमा से अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


नीरज ने कहा कि चिराग पासवान को बिहार पुलिस के इकबाल पर भरोसा नहीं है क्या? जब बिहार पुलिस पर सवाल उठाते हैं तो ऐसे लोगों को बिहार पुलिस की सुरक्षा भी नही लेनी चाहिए। बिहार पुलिस की सुरक्षा भी लीजिएगा और उसी के ऊपर सवाल भी खड़ा कीजिएगा, यह नहीं चलेगा। क्या चिराग पासवान गृह मंत्री और एनसीआरबी को चुनौती दे रहे हैं। चिराग पासवान तेजस्वी यादव की भाषा बोल रहे हैं क्या? नीरज यहीं नहीं रूके और भी बहुत कुछ सुना दिया।

पटना से प्रिंस कुशवाहा के साथ प्रेम राज की रिपोर्ट..