Bihar Election 2025: नाराज कुशवाहा, मांझी और चिराग को सेट करेंगे अमित शाह, बीजेपी ने अपने चाणक्य को मैदान में उतारा

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट ने बीजेपी के ऐलान से पहले ही संशय पैदा कर दिया। नाराज सहयोगियों को मनाने के लिए अब अमित शाह को कमान सौंपी गई है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 11 Oct 2025 03:09:33 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Google

Bihar Election 2025: बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। एनडीए में बीजेपी कोटे से शामिल दल चाहे वह चिराग पासवान लोजपा (रामविलास) हो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा हो या उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा, सभी दल अपनी उचित हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं। कई बैठकों के बावजूद बात नहीं बनने पर बीजेपी ने सीटों का फार्मूला सेट करने के लिए अपने आखिरी ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया है।


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार, 11 अक्टूबर को दावा किया था कि शाम तक सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो जाएगा लेकिन इसी बीच सुबह-सुबह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। इसके बाद कुशवाहा दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ला रवाना होने से पहले उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और दिलीप जायसवाल के दावे को खारिज कर दिया।


बताया जा रहा है कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पहले से ही बीजेपी से नाराज़ हैं। इन्हें मनाने के लिए भाजपा के कई नेता प्रयासरत हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। चिराग पासवान 30 सीटों की मांग कर रहे हैं तो मांझी 10 सीटों की मांग पर अड़ गए हैं। चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा अपनी मांग को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं।


NDA में लगातार बढ़ते मतभेद और नाराज़गी को देखते हुए अब भाजपा ने अपने "चुनावी चाणक्य" माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंप दी है। माना जा रहा है कि अमित शाह सभी सहयोगी दलों से बातचीत कर सीटों का संतुलन साधने की कोशिश करेंगे। खबर है कि दिल्ली में आज शाम अमित शाह चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक कर सकते हैं और सीट शेयरिंग का मामला सेट करने की कोशिश करेंगे।