1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 18 Nov 2025 02:21:21 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए में गहमागहमी बनी हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। सोमवार देर रात चार्टर विमान से दिल्ली पहुंचे जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और ललन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। अमित शाह और दोनों जेडीयू नेताओं के बीच तीन घंटे तक बैठक चली।
दरअसल, बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पटना में आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सोमवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार, दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था। इस अचानक रवाना होने से सवाल उठने लगे कि क्या नई सरकार के गठन में कोई अंतिम समय में रुकावट आई है। हालांकि, पटना हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों पर न ललन सिंह ने और न ही संजय झा ने कोई टिप्पणी की थी। दिल्ली में दोनों नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की है। तीनों नेताओं की करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई है।
बता दें कि बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। एनडीए विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा। माना जा रहा है कि इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण तय समय पर होगा।
शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, एनडीए के भीतर सभी दल शपथ ग्रहण और नए सरकार गठन को लेकर सक्रिय हैं। ललन सिंह और संजय झा का दिल्ली रवाना होना इस प्रक्रिया में किसी महत्वपूर्ण वार्ता या अंतिम निर्णय से जुड़ा हो सकता है। अब बिहार में नई सरकार की स्थिरता और गठबंधन के आपसी तालमेल पर सबकी नजरें टिकी हैं।