ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में नारकोटिक्स सेल का बड़ा एक्शन, 6 करोड़ की हेरोइन के साथ दो स्मगलर को दबोचा मुंगेर में 21 वर्षीया महिला ने एक साथ 3 बेटियों को दिया जन्म, पत्नी को देखने तक अस्पताल नहीं आया पति मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार Bihar Congress Showcause : कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों पर 43 नेताओं को भेजा शोकॉज नोटिस, लिस्ट में पूर्व मंत्री और विधायक का नाम भी शामिल प्रेम कुमार होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष! बीजेपी ने दिए संकेत नहीं रहे मशहूर ओडिया सिंगर हुमाने सागर, 34 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, ओडिशा के CM ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar cabinet formation : दिल्ली से पटना तक हलचल: अमित शाह से 3 घंटे की बैठक के बाद बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ ! कल खुद बिहार आ रहे भाजपा के चाणक्य Jagdanand Singh allegation : जगदानंद सिंह का दावा फेल: हर ईवीएम में 25,000 वोट प्रीलोड होने का आरोप पर चुनाव आयोग ने बताया सच

Bihar Politics: दिल्ली में अमित शाह के साथ संजय झा और ललन सिंह की बैठक खत्म, बंद कमरे में तीन घंटों तक हुआ मंथन; बन गई बात?

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए में सियासी हलचल तेज है। जदयू के संजय झा और ललन सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से तीन घंटे तक बंद कमरे में बैठक कर नई सरकार की रणनीति पर चर्चा की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 18 Nov 2025 02:21:21 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए में गहमागहमी बनी हुई है। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। सोमवार देर रात चार्टर विमान से दिल्ली पहुंचे जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और ललन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। अमित शाह और दोनों जेडीयू नेताओं के बीच तीन घंटे तक बैठक चली।


दरअसल, बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पटना में आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सोमवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।


सूत्रों के अनुसार, दोनों वरिष्ठ जदयू नेताओं को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था। इस अचानक रवाना होने से सवाल उठने लगे कि क्या नई सरकार के गठन में कोई अंतिम समय में रुकावट आई है। हालांकि, पटना हवाई अड्डे पर मीडिया के सवालों पर न ललन सिंह ने और न ही संजय झा ने कोई टिप्पणी की थी। दिल्ली में दोनों नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की है। तीनों नेताओं की करीब तीन घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई है।


बता दें कि बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है। एनडीए विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को होगी, जिसमें गठबंधन औपचारिक रूप से अपना नेता चुनेगा। माना जा रहा है कि इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और इसके बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण तय समय पर होगा।


शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।


राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, एनडीए के भीतर सभी दल शपथ ग्रहण और नए सरकार गठन को लेकर सक्रिय हैं। ललन सिंह और संजय झा का दिल्ली रवाना होना इस प्रक्रिया में किसी महत्वपूर्ण वार्ता या अंतिम निर्णय से जुड़ा हो सकता है। अब बिहार में नई सरकार की स्थिरता और गठबंधन के आपसी तालमेल पर सबकी नजरें टिकी हैं।