महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दाखिल किया नामांकन, बिहार चुनाव में दिखाएंगे ताकत Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान Bihar Election 2025: बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, RLJP चीफ पशुपति पारस का बड़ा एलान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Sep 2025 07:29:47 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य की अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) प्रक्रिया के बाद पहली बार सामने आएगी। चुनाव आयोग ने 24 जून को इस प्रक्रिया से संबंधित आदेश जारी किया था, जिसके तहत 25 सितंबर तक सभी दावे और आपत्तियां निपटाए जाने थे। सूत्रों के अनुसार, मतदाता सूची में इस बार 7.3 करोड़ से अधिक मतदाता शामिल होंगे, जो ड्राफ्ट सूची (7.24 करोड़) की तुलना में अधिक है, लेकिन जनवरी 2025 की संभावित मतदाता संख्या (7.8 करोड़) से अभी भी कम है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची में करीब 14 लाख नए नाम जोड़े जा सकते हैं। इनमें से लगभग 10 लाख मतदाता पहली बार वोट डालने वाले युवा हैं, जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी की है। इसके अलावा, 4 से 5 लाख मतदाता 25 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, जिन्होंने पहली बार मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीकरण कराया है। इतनी बड़ी संख्या में 25 वर्ष से अधिक आयु के नए मतदाताओं का जुड़ना असामान्य माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इनमें से कई वे लोग हो सकते हैं, जिनके नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं थे या पिछले पुनरीक्षण के दौरान किसी कारण से छूट गए थे।
चुनाव आयोग ने बताया है कि 1 सितंबर तक कुल 36,475 नाम जोड़ने और 2.17 लाख नाम हटाने के दावे दर्ज किए गए थे। इनमें से 34,000 से अधिक नामों को अंतिम सूची में बहाल किए जाने की संभावना जताई गई है। आयोग ने लचीला रुख अपनाते हुए कुछ और दिनों तक इन दावों और आपत्तियों पर विचार जारी रखने का निर्णय लिया है। अब तक 90% से अधिक मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
ड्राफ्ट मतदाता सूची में कुल 7.24 करोड़ मतदाता दर्ज थे। इस सूची से लगभग 65 लाख नाम हटा दिए गए थे। इनमें से 22 लाख मतदाता मृत घोषित किए गए थे, जबकि शेष 45 लाख नाम विभिन्न प्रशासनिक कारणों से हटाए गए। इन कारणों में नामांकन फॉर्म जमा न करना, संबंधित पते पर अनुपस्थित रहना या स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो जाना शामिल है।
इन बड़े पैमाने पर नामों की कटौती को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वैध मतदाताओं के नाम बिना उचित प्रक्रिया के हटा दिए गए। फिलहाल यह मामला अदालत में लंबित है और अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद ही कटे हुए नामों की सटीक संख्या और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।