1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 21 Oct 2025 12:42:07 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ जा सकते हैं।
पप्पू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अब तक किसी के साथ स्थायी रूप से नहीं गए हैं। उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश की जा रही है और बीजेपी–चिराग पासवान के बीच जुगलबंदी चल रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सिर्फ कांग्रेस ही नीतीश कुमार को सम्मान दे सकती है। बाकी सभी सिर्फ स्ट्राइक रेट की राजनीति में लगे हैं।
पप्पू यादव के इस बयान से चुनावी माहौल में हलचल मच गई है। सियासी गलियारों में अब इस बात की चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या वाकई चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा हालांकि पप्पू यादव के दावे में कितना दम है, यह हर कोई जानता है।