1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 04 Nov 2025 07:51:52 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार समाप्त हो गया है। इसी बीच मंगलवार को पटना में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत वोटिंग वाले दिन यानी 6 नवंबर को महिलाओं के खातों में पैसे भेजने का निर्णय आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए, पहले ऐसे मामलों पर रोक लगाई जाती थी।
बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये देने के लिए कोई समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। हालांकि, पहले से चल रही इस योजना के तहत अब तक एक करोड़ 51 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है। विपक्ष का आरोप है कि यह भुगतान वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है।
गहलोत ने जनता से महागठबंधन को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि 20 साल से आपने नीतीश कुमार को देख लिया, अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए। एक नौजवान आएगा तो बिहार के भविष्य की चिंता करेगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का प्रचार सकारात्मक रहा, जबकि एनडीए केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा और जदयू का रिश्ता चुनाव के बाद ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। उन्होंने कहा कि यह तानाशाही प्रवृत्ति की सरकार है, नीतीश बाबू लाचार हैं। चुनाव बाद दोनों दलों का साथ खत्म हो जाएगा।