Bihar Politics: ‘बिहार में माफिया का इलाज करना है, मेरे पास बस यही काम’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपराधियों को फिर चेताया

बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों और माफियाओं को चेताया और कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बिहार में माफिया का “इलाज” करने का अपना काम बताया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 15 Dec 2025 03:00:49 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से अपराधियों और माफियाओं को सचेत किया है और कहा है कि अगर वह नहीं सुधरे तो उनका इलाज करना अच्छी तरह से आता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू-माफिया को भी आगाह किया और कहा कि आवेदन मिलने के 24 घंटे के भीतर एक्शन लिया जाएगा।


दरअसल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी गया मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार के विजन को लोगों के समक्ष रखा और बताया कि कैसे एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर बढ़ाया है। इसी दौरान उन्होंने माफिया और अपराधियों को चेतावनी दी।


सम्राट चौधरी ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार मुझे गृह विभाग का काम सौंपा है। बिहार के सब माफिया को ठीक करना है, मेरा काम यही है मेरे पास दूसरा कोई काम नहीं है। मेरे पास बस यही काम है कि बिहार में माफिया का इलाज करना है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को पूर्ण रूप से स्थापित करना है। 


बुलडोजर एक्शन पर सम्राट ने कहा कि आजकल मैं थोड़ा सफाई अभियान भी चला रहा हूं और आगे भी सफाई अभियान चलता रहेगा। अभी तो रोड का सफाई हो रहा है और अगर आपको लगता हो कि किसी अपराधी ने या माफिया ने किसी सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है, आप आवेदन दीजिए 24 घंटे के भीतर उसे ध्वस्त कर देंगे। ऐसे लोगों को कोई बचा नहीं सकता है।


डिप्टी सीएम ने दावा किया कि अब बिहार के बच्चों को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यही वजह है कि राज्य की जनता ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए इतना बड़ा बहुमत दिया। हम राज्य की जनता को आस्वस्थ करते हैं कि अगले पांच वर्षों में बिहार की ऐसी स्थिति बनाना है कि बिहार का कोई बच्चा रोजगार करने के लिए राज्य के बाहर नहीं जाए। हम इसी बिहार में उसको नौकरी देने का काम करेंगे।