Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, ‘सात निश्चय- 3’ को मिली मंजूरी

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ‘सात निश्चय–3’ प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 16 Dec 2025 12:18:23 PM IST

Bihar Cabinet Meeting

- फ़ोटो File

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक दोनों डिप्टी सीएम के साथ साथ में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ‘सात निश्चय- 3’ के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है।


दरअसल, मंगलवाल को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में अहम मुद्दे पर सरकार की मुहर लगी। नीतीश कुमार की सरकार ने सात निश्चय तीन को मंजूरी दे दी है। नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं और इसी कड़ी में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सबसे अहम फैसला लिया गया। बिहार के विकास के लिए सात निश्चय तीन की घोषणा की गई है। जिस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्रदान मिल गई है।


सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कि वर्ष 2025 के विधान सभा निर्वाचन एवं सरकार के गठन के पश्चात् "न्याय के साथ विकास" पर आधारित साझा कार्यक्रम के संकल्प को दोहराते हुए आगामी 05 वर्ष (2025-2030) में बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के निमित्त सरकार प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025 से 2030 तक के लिए सात निश्चय-3 का गठन किया जा रहा है।


इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर सात निश्चय योजना-3 का ऐलान किया और सरकार की पूरी कार्य योजना को राज्य के लोगों के समक्ष रखा है। सरकार ने सात निश्चय-3 के तहत बिहार में दोगुना रोजगार, किसानों की दोगुनी आय, उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए विकसित बिहार का लक्ष्य रखा गया है।