Bihar Cabinet News: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश की बड़ी सौगात, कलाकारों को पेंशन देगी बिहार सरकार; हर महीने मिलेंगे इतने रूपए

Bihar Cabinet News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। नीतीश कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना' और 'गुरु-शिष्य परंपरा योजना' को मंजूरी दे दी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 01 Jul 2025 12:10:32 PM IST

Bihar Cabinet News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Cabinet News: बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के कलाकारों को बड़ी सैगात दे दी है। सरकार ने राज्य के कलाकारों को हर महीने पेंशन देने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है। अब बिहार के कलाकारों को हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे। सरकार के इस फैसले से कलाकारों में काफी खुशी है।


दरअसल, मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है।


बिहार सरकार ने बिहार राज्य के वरिष्ठ एवं आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को मासिक पेंशन प्रदान किये जाने के लिए मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना प्रारंभ करने के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक करोड़ रूपये वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।


वहीं कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, दुर्लभ और विलुप्तप्राय कला रूपों को संरक्षित करने के लिए 'मुख्यमंत्री गुरू-शिष्य परम्परा योजना' शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार ने एक करोड़ ग्यारह लाख साठ हजार रूपये वार्षिक व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।