1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 04 Dec 2025 11:46:56 AM IST
- फ़ोटो bihar vidhansabha tv
Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो रही है। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार के कार्यों को सदन के पटर पर रखा। अपने संबोधन के आखिर में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।
सीएम नीतीश कुमार ने संबोधन समाप्त करने के बाद विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप लोक काहे नहीं कर रहे हैं.. इ सबलोग कर रहे हैं आप लोग काहे नहीं कर रहे हैं। काम होगा तो सबके लिए फायदा है।
जिसपर आऱजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने सीएम नीतीश को टोका। तब सीएम ने कहा कि हम तो दो बार आप लोगों को दूसरा तरफ ऱखे हुए थे त केतना हम काम किए थे। सीएम ने आगे कहा कि उस वक्त तो आप मेरा सब बतवा मान लेते थे>
बाद में गड़बड़ किए तो हम छोड़ दिए और अब कभी नहीं जाएंगे, अब तो हमारा अपने का है अब वहीं रहेंगे लेकिन इतना जो काम हुआ है तो आप लोग इसे याद रखिए। हालांकि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में मौजूद नहीं थे।