1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 25 Jul 2025 11:48:16 AM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के आखिरी दिन भी विपक्ष सत्तापक्ष पर हमलावर बना हुआ है। एक तरफ जहा राबड़ी देवी ने जेडीयू और बीजेपी को नाली का कीड़ा करार दिया है तो वहीं आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई बीरेंद्र ने बीजेपी को अंग्रेजों का दलाल बताया है।
आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग गुंडई कर रहे हैं और विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग गुंडा राज चला रहे हैं और गुंडाराज के खात्में के लिए हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस तरह से सदन के भीतर बीजेपी के विधायक माइक तोड़कर हमारे लोगों को मारने के लिए दौड़े अगर हम लोगों ने बीच बाव नहीं किया होता तो विपक्ष के विधायकों का सिर फट सकता था और चोट लग सकती थी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ही होता है बड़का झूठा पार्टी, ये लोग हेमलेट पहनकर दिखाना चाहते हैं कि डरे हुए हैं। ये क्या डरेंगे, इनका तो गुंडाराज चल रहा है और गुंडाराज के खात्मा के लिए हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं। हम तो किसी के ऊपर वार नहीं कर रहे थे। बीजेपी में जैसे नरेंद्र मोदी नाटक करते हैं उसी तरह से उसी तरह से उनका चेला सब भी नाटक करता है। ये सब अंग्रेजों का दलाल है और नाथूराम गोडसे की पैदाइस हैं।
रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना