ब्रेकिंग न्यूज़

Voter List Verification Bihar: बिहार के वोटर लिस्ट में नेपाली नागरिकों के नाम! खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस Voter List Verification Bihar: बिहार के वोटर लिस्ट में नेपाली नागरिकों के नाम! खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया नोटिस AI Stethoscope: AI ने बदल दिया स्टेथेस्कोप का रूप, अब 15 सेकंड में पता चलेगी बीमारी Rahul Gandhi : राहुल-तेजस्वी की पदयात्रा को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर रोकी, सड़क पर शुरू हुआ नेताओं का संबोधन Bihar Special Train: बिहार से इस राज्य जाने वालों के लिए रेलवे ने की शानदार व्यवस्था, कंफर्म टिकट की झंझट होगी ख़त्म Bihar News: बिहार के इस जिले में 102 एंबुलेंस सेवा ठप, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए कर्मी; मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, ट्रंप के टैरिफ के बाद गिरावट BIHAR JOB : बिहार सरकारी नौकरी: लैब टेक्नीशियन के इतने पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया Bihar Tourism: बिहार के इस पर्यटन स्थल को मिलेगा नया लुक, खर्च किए जाएंगे ₹5 करोड़ Life Style: चिड़ियाघरों में फैला बर्ड फ्लू, क्या इंसानों को भी है खतरा? जानें... पूरी डिटेल

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, इस दिन होगी दिल्ली में महाबैठक; सीट बंटवारे पर लग सकता है फाइनल मुहर

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है और बिहार की सियासत से लेकर केंद्र तक हलचल तेज है। ऐसे मेंआगामी चुनाव को लेकर केंद्र यानि दिल्ली में सियासत का शोर गूंजने वाला है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Sep 2025 09:15:37 AM IST

bihar politcis

बिहार की राजनीतिक में हलचल - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है और बिहार की सियासत से लेकर केंद्र तक हलचल तेज है। ऐसे मेंआगामी चुनाव को लेकर केंद्र यानि दिल्ली में सियासत का शोर गूंजने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक को सीट शेयरिंग पर “फाइनल डील” के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता  प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय इसमें शामिल होंगे। संकेत साफ हैं कि अब चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।


बैठक से ठीक पहले पीएम मोदी बिहार को लेकर एक्टिव हो गए हैं। 2 सितंबर को वह वर्चुअली बिहार को करोड़ों की योजनाओं का तोहफा देंगे और 13 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने खुद बिहार आएंगे। साफ है कि बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति को दिल्ली से लेकर पटना तक धार देने में जुटी जोरों से जुट चुकी है.इधर एनडीए खेमे में कार्यकर्ता सम्मेलन जोर-शोर से चल रहे हैं। नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है और साथ ही विपक्ष पर हमला बोलते हुए लालू यादव के “जंगलराज” की याद दिलाई जा रही है। 


ऐसे में  एनडीए का फोकस प्रत्यक्ष है कि विकास बनाम अराजकता की लड़ाई। 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। बीजेपी 74 सीटों पर विजयी रही थी जबकि जेडीयू को 43 पर ही संतोष करना पड़ा। मांझी की ‘हम’ ने 7 में से 4 सीटें और मुकेश सहनी की वीआईपी ने 11 में से 4 सीटें जीती थीं।  इस बार सियासत के समीकरण को बदला हुआ है क्योंकि  मुकेश सहनी अब महागठबंधन के साथ हैं, जबकि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा एनडीए खेमे में लौट आए हैं।


एनडीए और महागठबंधन के बीच 2020 में वोट का अंतर महज 2 फीसदी रहा था। यही वजह है कि इस बार सीट बंटवारे का हर फैसला बेहद संवेदनशील है। बीजेपी चाहेगी कि अपने “बिग ब्रदर” वाले रोल में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, जबकि जेडीयू अपनी परंपरागत सीटों से समझौता करने को तैयार नहीं दिख रही। यही वह गांठ है, जिसे सुलझाने के लिए शाह की बैठक को निर्णायक माना जा रहा है।


कुल मिलाकर, सितंबर की शुरुआत से ही बिहार की सियासत गरमा गई है। एक तरफ राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” ने महागठबंधन को ऊर्जा दी है, वहीं दूसरी ओर अमित शाह और पीएम मोदी की एंट्री ने एनडीए खेमे को जोश से भर दिया है। अब पूरा बिहार टकटकी लगाए देख रहा है कि सीट बंटवारे की बाजी किसके पाले में जाती है।