DESK: अपने जन्मदिन के बहाने ने युवती ने अपने घर पर सहेली को बुलाया. जन्मदिन मनाने के बाद युवती ने अपने भाई से सहेली का रेप कराया. जब वह विरोध करने लगी तो युवती ने भाई के साथ उसकी पिटाई भी कर दी. यह हैरान करने वाली घटना अंबेडकर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है.
भाई बहन को पुलिस ने किया गिफ्तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता पड़ोस में रहती है. घटना के बाद जब वह अपने घर गई तो परिजनों को सारी बात बताई. परिजन उसको लेकर जहागीरगंज थाना लेकर गए और आरोपी सहेली और भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
धोखेबाज सहेली के कारण लगा सदमा
घटना के बाद पीड़िता सदमा में है. उससे इलाज के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के साथ मेडिकल भी कराया गया. लेकिन पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि धोखेबाज सहेली और पीड़िता सहेली थी,लेकिन उसको कभी अहसास नहीं हुआ था कि वह इस तरह से धोखा देगी. इस घटना से पीड़िता सदमे में हैं.