युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, कई दिनों से डिप्रेशन में था

युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, कई दिनों से डिप्रेशन में था

SASARAM : सासाराम से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान धनंजय कुमार के रूप में की गई है जो खगड़िया में रेलवे में 'ग्रुप-डी' में कार्यरत हैं और कुछ दिनों से अपने घर आये हुए थे. 


बताया जाता है कि मृतक पिछले कई दिनों से पैसे के लेनदेन को लेकर तनाव में थे. वहीं उनका कुछ सहयोगियों के साथ भी तनाव चल रहा था. आज उसी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 


परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस  घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.