DESK: किसी ने सच ही कहा है कि किसी के भी जीवन का ठिकाना नहीं है, कब किसकी मौत आ जाए कोई नहीं जानता। ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जब डांस करते या गाना गाते पल भर में लोगों की जान चल गई। ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा से सामने आया है, जहां दोस्तों के साथ बैठक बात कर रहे युवक की हंसते-हंसते जान चली गई।
दरअसल, रीवा में एख युवक की मौत का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। दोस्तों के साथ बैठकर मस्ती कर रहे युवक को ऐसी हंसी आई कि पल भर में उसकी मौत हो गई। मौत का लाइव वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो रीवा शहर के सिरमौर चौराहे की है। बीते 20 अक्टूबर को बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल एक दुकान में अपने दोस्तो के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी में मौत का लाइव वीडियो कैद हो गया।
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद दोस्तों ने आनन-फानन में प्रकाश सिंह बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से प्रकाश सिंह बघेल की जान चली गई।