‘चुनाव के नतीजे आते ही तेजस्वी के पैरों तले से जमीन खीसक जाएगी’ युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह का दावा

‘चुनाव के नतीजे आते ही तेजस्वी के पैरों तले से जमीन खीसक जाएगी’ युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह का दावा

PATNA: बिहार में हुए उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने तेजस्वी यादव कर बड़ा हमला बोला है। 


रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आने पर तेजस्वी यादव के पैरों तले से जमीन खीसक जाएगी। बिहार के लोग अब किसी भी हाल में राज्य में जंगलराज नहीं आने देंगे। 


झारखंड विधासभा चुनाव को लेकर रोहित ने कहा कि तेजस्वी यादव से बिहार तो संभला नहीं और अब झारखंड ठीक करने चले हैं। बिहार और देश इंडी गठबंधन के ख़िलाफ़ है, लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं।