युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, घटनास्थल से दो खोखा बरामद

युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, घटनास्थल से दो खोखा बरामद

SIWAN: सीवान में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है। मैरवा थाना क्षेत्र के परसिया खुद गांव में अपराधियों ने एक युवक को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेत में जाने के दौरान गांव की महिलाओं की नजर युवक की लाश पर पड़ी जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। 


पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा भी मिला है। मृतक की पहचान चुपचुपवा गांव निवासी रामायण गोंड़ का पुत्र दुखी गोंड़ के रूप में की गई है। हत्या की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।


बताया जाता है कि युवक सोमवार की शाम से ही घर से लापता था। मंगलवार की सुबह महिलाओं ने खेत में शव को देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की गई।


 ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर आई पुलिस ने बताया कि युवक को दो गोली मारी गई है। अपराधियों ने एक गोली सिर में मारी गई और दूसरी गोली सीने में मारी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।