YouTuber मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, EOU के बाद अब तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेगी

YouTuber मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, EOU के बाद अब तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेगी

PATNA: यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। ईओयू के बाद अब तमिलनाडू पुलिस रिमांड पर लेगी। तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद मनीष को तमिलनाडु ले जाएगी।


बता दें कि तमिलनाडु पुलिस पिछले कुछ दिनों से बिहार में हैं। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। कल शुक्रवार को इस आवेदन पर कोर्ट सुनवाई करेगी। कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस मनीष को तमिलनाडु ले जा सकेगी। इधर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष को चौबीस घंटे के लिए रिमांड पर लिया था। जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद ईओयू की तरफ से फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की गयी है। 


 तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर 3 केस आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज किया है। साथ ही चौबीस घंटे के लिए रिमांड पर लिया था जिसकी अवधि आज खत्म हो गयी है। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईओयू ने एक बार फिर से मनीष को रिमांड पर लेने की अपील कोर्ट से की है। वही तमिलनाडु पुलिस ने भी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। 


अब देखना यह है कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर ले जाती है या फिर ईओयू रिमांड पर लेती है। इस पर कोर्ट कल शुक्रवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि बुधवार को मनीष कश्यप के साथी नागेश को पटना से गिरफ्तार किया गया था। नागेश से भी पूछताछ चल रही है। नागेश और मनीष के बीच लंबे समय से दोस्ती है। मनीष के जेल जाने के बाद नागेश ही उसके समर्थन मे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था।


YouTuber मनीष कश्यप के समर्थन में रोहतास और नवादा उतरे समर्थकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। रोहतास के कोचस में मनीष के समर्थन में उतरे युवकों ने आरा-मोहनियां मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही कोचस थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी चौराहे पर युवाओं ने आगजनी कर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग की है। बता दें कि समर्थकों ने आज मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद का भी आह्वान भी किया था। गौरतलब है कि तमिलनाडु में बिहारियों को लेकर एक फर्जी वीडियो बनाए जाने के मामले में मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में मामले की चर्चा हो रही है।


बिहार के नवादा जिले में भी यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर आज कई जगहों पर उनके समर्थकों  ने सड़क जाम किया और जमकर प्रदर्शन किया। भारतीय जन जन पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी बिहार बंद को समर्थन दिया। कई जगहों पर मुख्य सड़कों को जाम किया गया। इस दौरान यातायाता बुरी तरह से बाधित रहा। नवादा के प्रजातंत्र चौक को भी समर्थकों ने जाम कर दिया। इसके अलावा अकबरपुर के नोनाय मोड़ के समीप पटना रांची एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन किया। जिससे एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया। वहीं नवादा गया रोड स्थित हिसुआ के सकरा मोड़ को भी समर्थकों ने जाम कर दिया।इसके अलावे जिले के कई हिस्सों में उनके समर्थकों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। उनकी यह मांग है कि मनीष कश्यप मामले को लेकर निष्पक्ष जांच हो और पूरे मामले की सीबीआई से जांच करायी जाए। साथ ही साथ उनकी रिहाई भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान समर्थकों ने नीतीश कुमार और तेजस्वी के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। इस दौरान शहर के बाजारों पर बंद का कोई असर नहीं दिखा।