BIHAR NEWS : युवक की पीट -पीटकर हत्या, खेत में मिला शव; इलाके में मचा हड़कंप

BIHAR NEWS : युवक की पीट -पीटकर हत्या, खेत में मिला शव; इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा है। जहां पटना के गौरीचक में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है। मामला गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक खंदा पर की है। जहां खेत में एक युवक की लाश मिली है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि खेत में एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की पिटाई कर हत्या की गई है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


वहीं, इस घटना के बाद लोगों में रोष है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहर में कानून व्यवस्था बहाल हो सके। राज्य के अंदर जिस तरह हत्या का मामला सामने आ रहा है। यह कानून पर भी सवाल खड़ा करता है। 


इधर, पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कल रात दानापुर में राजद विधायक के करीबी दही गोप और गोरख राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब आज गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक खंदा में एक युवक की पिटाई कर हत्या कर दी गई है। पटना पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर में बढ़ते अपराधों से पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं।