BIIHAR NEWS : यूवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, शव के पास से एक देसी कट्टा; एक गोली बरामद

BIIHAR NEWS : यूवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, शव के पास से एक देसी कट्टा; एक गोली बरामद

BEGUSARAI : बिहार में बेगूसराय में एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंझौल थाने की पुलिस पहुंची है। 


वहीं घटना की सूचना पर खुद एसपी मनीष घटनास्थल पहुंचकर मौके से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह पूरा मामला मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत-4 बूढ़ी गंडक नदी स्थित आम के बगीचे की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा युवक को आम गाछी में ले जाकर पहले उसकी बेहरमी से पिटाई कर फिर हथियार की बट से पीट-पीट कर हत्या की गई है।और उसके बाद अपराधियों ने उस युवक को गोली भी मारने की आशंका जताई जा रही है।


जबकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ लगी हुई है। लोगों ने बताया है कि अपराधियों के द्वारा बेहरमी से पीट पीटकर हत्या की है। उसके बाद अपराधियों उसे गोली मार दिया है। वही इस युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी देखी जा रही है। फिलहाल इस घटना की सूचना मंझौल थाना पुलिस को लगी। वहीं मौके पर मंझौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


इस हत्या के बाद घटनास्थल पर बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है हालांकि मीडिया से बातचीत करने के दौरान एसपी मनीष  ने बताया है कि ये मर्डर है, अज्ञात अपराधी के द्वारा युवक की हत्या की गई है। उन्होंने बताया है की धारदार हथियार से उसकी हत्या हुई है। वहीं घटनास्थल से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है।


फिलहाल मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सका है। और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। आपको बता दें की बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं 48 घंटे में अपराधियों के द्वारा चार लोगों की हत्या की गई है। इस हत्या के बाद पूरे बेगूसराय वासियों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।