Yes Bank के ग्राहकों पर संकट : RBI ने बोर्ड को किया भंग, केवल 50 हजार ही होगी निकासी

Yes Bank के ग्राहकों पर संकट : RBI ने बोर्ड को किया भंग, केवल 50 हजार ही होगी निकासी

PATNA : यस बैंक के ग्राहकों पर संकट गहराता जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने संकट में फंसे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। साथ ही साथ बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार की निकासी की लिमिट लगा दी है।  यस बैंक का कोई भी ग्राहक अब महीने भर के अंदर केवल 50 हजार की रकम ही निकाल पाएगा। 


यस बैंक लंबे समय से वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। बैंक में ग्राहकों को जो ऋण दिया वह डूबने की वजह से वित्तीय संकट पैदा हुआ है। यस बैंक को वित्तीय संकट से उबरने के लिए लगभग दो अरब डॉलर की जरूरत है लेकिन पिछले 2 साल में कई निवेशकों से बातचीत के बावजूद बैंक प्रबंधन इसमें सफलता नहीं पा सका। पीएमसी बैंक के बाद यस बैंक का संकट देश के अंदर बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़ा झटका है। 


यस बैंक के बोर्ड को भंग करने के साथ ग्राहकों के लिए निकासी की लिमिट लगाए जाने पर रिजर्व बैंक ने एसबीआई के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया है। आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि 3 अप्रैल तक बैंक से निकासी को लेकर लिमिट का आदेश लागू रहेगा। बैंकिंग नियामक का कहना है कि ग्राहकों और निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसले लिए गए हैं। हालांकि निकासी को लेकर लगाई गई लिमिट बैंक ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक पर लागू नहीं होगी।