यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, स्टेट बैंक देने जा रहा है जीवनदान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Mar 2020 09:33:35 PM IST

यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, स्टेट बैंक देने जा रहा है जीवनदान

- फ़ोटो

MUMBAI : संकट में फंसे यस बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. यस बैंक को अब जल्द ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीवन दान देने जा रहा है. केंद्र सरकार ने यस बैंक की रिकंस्ट्रक्शन स्कीम को मंजूरी दे दी है. इस स्कीम के तहत यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया उच्चार फीस जी की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.


केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से यस बैंक की रिकंस्ट्रक्शन स्कीम को मंजूरी डेयरी की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब 3 दिनों के अंदर यस बैंक के ग्राहकों के लिए रकम निकासी पर लगाएंगे लिमिट हटा ली जाएगी अभी की जा रही है कि सरकार के फैसले के बाद अगले हफ्ते तक यस बैंक में कारोबार सामान्य हो जायेगा. 


सरकार ने 1 हफ्ते के अंदर यस बैंक के रिकंस्ट्रक्शन स्कीम को जमीन पर उतारने का फैसला किया है जिसके तहत यस बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया जाएगा इस बोर्ड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2 अधिकारी शामिल होंगे उधर यस बैंक के संस्थापक और पूर्व एमडी राणा कपूर पर जांच एजेंसियों ने अपनी नकेल और कस दी है. उनके साथ लगातार गड़बड़ियों को लेकर पूछताछ जारी है.