DESK: यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ आज लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. ईडी की टीम कपूर के आवास मुंबई पहुंची और उनका बयान दर्ज किया है.
कपूर के खिलाफ केस दर्ज
ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत राणा कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद ईडी ने राणा कपूर के घर की तलाशी भी ली. कूपर पर डीएचएफएल पर 79 फर्जी कंपनियों और एक लाख फर्जी ग्राहकों की मदद से लगभग 13,000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. यस बैंक को साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने शुरू किया गथा.
देश के अलग-अलग हिस्सों से यस बैंक के जमाकर्ताओं को पैसे निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम से लेकर इंटरनेट बैंकिंग सेवा तक ठप बंद हो गई है. खाता धारक एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं. यह तीन अप्रैल तक के लिए आरबीआई ने नियम लागू कर दिया है. बता दें कि यस बैंक की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है. इससे शेयर करीब 50 फीसदी गिर गए हैं. जिसके बाद आरबीआई ने पैसा निकालने का सीमा तय कर दिया है. पिछले साल महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में भी यही हाल हुआ था.