DELHI: शराबबंदी को लेकर चर्चा के बीच एक और खबर जान लीजिये. देशी और विदेशी शराब पर 25 फीसदी छूट मिलने जा रही है. लेकिन अब ये मत समझ लीजियेगा कि ऐसा बिहार में होने जा रहा है. ये दिल्ली सरकार का फैसला है जिसने शराब की लाखों बोतल 25 फीसदी छूट पर बेचने का फैसला लिया है.
दिल्ली सरकार का फैसला
दरअसल ये दिल्ली की केजरीवाल सरकार का फैसला है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब की बोतले जब्त की है. सरकार इन बोतलों को अब बाजार में बेचने जा रही है. शराब की इन बोतलों पर ग्राहकों को 25 परसेंट की छूट मिलेगी. हालांकि शराब की हर दुकान में छूट वाली बोतलें नहीं मिलेंगी. दिल्ली में ऐसी 8 दुकानें होंगी जहां ये शराब बेची जायेगी.
केजरीवाल ने बदला नियम
केजरीवाल सरकार ने जब्त होने वाले शराब को लेकर पुरानी सरकारी नीति को बदला है. पहले ये नियम था कि सरकार जो भी शराब जब्त करती थी उसे नष्ट कर दिया जाता था. लेकिन अब सरकार उन्हें बाजार में बेचेगी. दिल्ली में हर साल आबकारी विभाग या पुलिस शराब की ढ़ाई लाख बोतलें जब्त करती है. शराब की ये बोतल हरियाणा जैसे राज्यों से लायी जाती हैं जहां टैक्स कम है. या फिर अनाधिकृत तरीके से होटल या बार में बेची जा रही होती हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2018-19 में 15 करोड़ रूपये की शराब जब्त की गयी. पहले जब्त की गयी शराब सालों सरकारी गोदामों में पड़ी रहने के बाद नष्ट कर दी जाती थी. अब सरकार इन बोतलों को लैब में टेस्ट करने के लिए भेजेगी. जांच में जब ये पाया जायेगा कि शराब जहरीली नहीं है तो उसे खुले बाजार में भेजा जायेगा. शराब की ऐसी हर बोतल पर दिल्ली सरकार की टैग लगी होगी जिस पर लिखा होगा- "Authorized confiscated liquor". सरकार ने नियम बनाया है कि शराब की जब्ती के 7 दिनों के भीतर उसकी जांच हो जानी चाहिये. जांच में सही पाये जाने के बाद उसे बाजार में बेचा जायेगा.