PATNA : आज से पूरे देश में अनलॉक-1 की शुरूआत हो गई है. अनलॉक वन में अब न तो पास की जरुरत है और न ही दुकानें सप्ताह में तीन दिन खुलेगी. लेकिन इसके ठीक उलट पटना में 20 कंटेनमेंट जोन हैं, जहां पहले की तरह से सख्ती जारी रहेगी. इन 20 जगहों पर अनलॉक-1 में भी राहत नहीं मिलेगी.
1. इंद्रलोक नगर बाईपास, पटना सिटी
2. महाराजगंज राजपूताना गली, पटना सिटी
3. रिकाबगंज, मालसलामी, पटना सिटी
4. फोजदारी कुआं, मालसलामी पटना सिटी
5. चाणक्य नगर, पटना सिटी
6. पाटलिपुत्र अंचल
7. चाणक्यपुरी, मछली गली, राजा बाजार
8. अशोका टावर के सामने मछली गली, राजा बाजार
9. रोड नंबर 3, शिव नगर बाईपास रोड खेमनीचक बाईपास पटना
10. बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7,11,15,23,25)
11.चंद्र विाहर कॉलोनी रोड संख्या 25 आशियाना दीघा रोड राजीव नगर
12. जय हिंद कॉलोनी, रानीपुर, फुलवारीशरीफ
13. अंतरघाट, जमाखारिज, दीघा
14. एजी कॉलोनी पार्क के पास
15. समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार
16. रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास कंकड़बाग
17.सरकारी बोरिंग के पास, गांव के उत्तर पश्चिम बहुआरा, चिपुरा, गौरीचक
18. पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, रुपसपुर
19 . मछली गली, राजा बाजार पटना
20. बोरिंग रोड चौराहा स्थित सूर्या पुष्पांजलि अपार्टमेंट