ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?

यदि आप भी 'स्मोकी पान' के हैं शौकीन तो यह खबर आपके लिए है : शादी में गई बच्ची के साथ क्या हुआ जानिए?

यदि आप भी 'स्मोकी पान' के हैं शौकीन तो यह खबर आपके लिए है : शादी में गई बच्ची के साथ क्या हुआ जानिए?

22-May-2024 02:45 PM

Reported By:

DESK : शादी समारोह हो या बर्थडे पार्टी या फिर मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर लोग खाने के स्टॉल के अलावा स्मोक पान, स्मोक बिस्किट, मॉकटेल सहित कई तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं। लिक्विड नाइट्रोजन युक्त स्मोकी पान और स्मोकी बिस्किट को जादूई पान और बिस्किट समझकर लोग इसे खाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन जो मामला सामने आया है, उसे जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे और फिर ऐसी चीजों को हाथ भी नहीं लगाएंगे।


पान खाने के बाद एक बच्ची के पेट में छेद हो गया है। यह पान कोई नॉर्मल पान नहीं था बल्कि सोशल मीडिया पर रील्स में ट्रेंड होने वाला स्मोकी पान था। यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है जो बिना जानकारी के किसी भी चीज को ट्राई करने लगते हैं। इसलिए कुछ भी खाने से पहले यह जान लें कि वह आपके शरीर के लिए ठीक है या नहीं। 


दरअसल अपने माता-पिता के साथ एक 12 साल की बच्ची एक शादी समारोह में गई थी। वहां स्मोकी पान का अलग काउंटर लगाया गया था।  जहां लोगों की भारी भीड़ थी। भीड़ को देखकर बच्ची भी वहां पहुंची तो देखा कि पान खाने के बाद मुंह से धुंआ निकल रहा है। वह भी काउंटर के पास चली गई और स्मोकी पान मांगा। काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने उसे स्मोकी पान दे दिया। 


लड़की ने स्मोकी पान खाया और मुंह से धुंआ भी निकाला। फिर कुछ देर बाद उसे पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बेंगलुरू का है, जहां हॉस्पिटल जाने के बाद पता चला कि बच्ची के पेट की आंत में छेद हो गया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उसके आंत के एक हिस्से को सर्जरी करके निकाला गया तब जाकर उसकी जान बच सकी। 


सर्जरी के बाद बच्ची को दो दिनों तक आईसीयू में रखा गया।  जिसके बाद अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। बच्ची फिलहाल अपने घर पर है। बता दें कि स्मोक पान हो या फिर स्मोक बिस्किट इसमें तरल नाइट्रोजन का प्रयोग होता है। जिसका व्यापक रूप से शीतलक के रूप में उपयोग किया जाता है और सीधे निगलने पर मुंह, गले, अन्नप्रणाली और पेट में गंभीर चोट लग सकती है।

Editor : Jitendra Vidyarthi