यास तूफान को लेकर आपदा विभाग अलर्ट, इसे लेकर सरकार संवेदनशील- रेणु देवी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 May 2021 05:10:23 PM IST

यास तूफान को लेकर आपदा विभाग अलर्ट, इसे लेकर सरकार संवेदनशील- रेणु देवी

- फ़ोटो

PATNA: यास तूफान को देखते हुए आपदा विभाग ने NDRF और SDRF की टीमों को तैयार कर लिया है। तूफान के दौरान जिलों में राहत बचाव की जरूरत पड़ी तो इसके लिये इन टीमों को तैयार रखा गया है। जहां पर तूफान का असर सबसे अधिक होगा वहां इन्हें तत्काल भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दी। उन्होंने कहा कि यास  तूफान को लेकर तैयारियां की गयी है। इसे लेकर सभी विभाग अलर्ट पर हैं। इसे लेकर कंट्रोल रूम बनाये गये है और इमरजेंसी नंबर भी जारी किये गये है।

 


डिप्टी सीएम रेणु देवी ने बताया कि सरकार संवेदनशील है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विभाग बेहतर काम कर रहा है। यास तूफान को लेकर आपदा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। किसी को भी हॉस्पिटल में दिक्कत ना हो इसे लेकर भी अलर्ट किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को 12 जिलो में भेजा गया है। वही कुछ टीम को ओडिशा भेजा गया है।