यास तूफान का बिहार से विमान सेवाओं पर बड़ा असर, 31 जोड़ी फ्लाइट कैंसिल

यास तूफान का बिहार से विमान सेवाओं पर बड़ा असर, 31 जोड़ी फ्लाइट कैंसिल

PATNA : चक्रवाती तूफान यास की वजह से पटना से विमान सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. बुधवार को पटना से उड़ान भरने वाली 31 जोड़ी फ्लाइट कैंसिल की गई. यास तूफान की वजह से कोलकाता के लिए पटना से तीनों विमानों का ऑपरेशन नहीं हो सका, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के लिए कुल 17 विमान ही ऑपरेट हो सके.


पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने अप्रैल महीने में 48 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी किया था. पर बाद में कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की कमी की वजह से इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर ने कई विमानों को रद्द कर दिया. हालात यह हो गए हैं कि 1 मई को विमानों की तादाद घटकर 36 जोड़ी हो गई और अब भी यास तूफान की वजह से बुधवार को सबसे कम फ्लाइट ऑपरेट हो पाई.


पिछले 3 दिनों में पटना एयरपोर्ट से 15 जोड़ी विमान का ऑपरेशन हुआ है. एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 17 विमानों से पटना एयरपोर्ट पर कुल 1717 यात्री पहुंचे जबकि इन्हीं 17 विमानों से पटना से 2040 यात्री अन्य शहरों के लिए रवाना हुए.