DESK: कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को 28 मई को हिरासत में ले लिया गया था. जिसके बाद सोमवार रात सभी पहलवानों को रिहा किया गया. फिर पहलवानों ने कहा कि वे अपने मैडल गंगा में बहाने जा रहे थे. जो स्थगित हो गया. अब कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बयान जारी किया है.
बता दें जब 30 मई को अपने मेडल गंगा नदी में बहाने जा रहे थे तब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेता नरेश टिकैत पहलवानों से अपील की थी कि वे गंगा में मेडल न बहाएं. पहलवानों ने अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंप दिए हैं. जिसके बाद अब कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में पूर्व क्रिकेटरों ने उम्मीद जताई है कि मसला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.
टीम ने अपने बयान में आगे लिखा गया है कि चैंपियन पहलवानों को ऐसे हालात में देखकर बहुत बुरा लग रहा है. खासकर, हम लोग इस बात से सबसे ज्यादा परेशान हैं कि हमारे पहलवान मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं, यह बेहद दुःख की बात है. यह मेडल हमारे पहलवानों को आसानी से नहीं मिला है, इसके लिए उन्होंने सालों तक त्याग के साथ-साथ अपना देश के प्रति समर्पण दिखाया है, तब जाकर उन्होंने मेडल जीता है. जिसके लिए हमारी मांग है कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.